26 जनवरी पर जान्हवी कपूर ने शेयर की तस्वीरें: राजकुमार राव ने कमेंट किया, 'मिसेज माही'
दिग्गज फिल्मनिर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने 2021 में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' नाम की फिल्म का ऐलान किया था। जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।
26 जनवरी के मौके पर जान्हवी कपूर ने इंटरनेट पर फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई सारी तस्वीरें शेयर करी।
जिन्हे अब फैन पेजों पर लोगो द्वारा शेयर किया जा रहा। जाह्नवी का फर्स्ट लुक फिल्म में कमाल का है।
जाह्नवी कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिकेट कैम्प #मिस्टर एंड मिसेज माही।'
जाह्नवी कपूर पहली फोटो में एक क्रिकेट हेलमेट पहने नजर आ रही और उनके चेहरे का भाव बिलकुल वैसा है जैसा बॉल का सामना करते वक्त एक बल्लेबाज का होता है।
दूसरी फोटो में क्रिकेट खेलते क्रिकेटर दिनेश कार्तिक और निर्देशक शरन शर्मा दिख रहे हैं।
जाह्नवी कपूर ने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड है। इन तस्वीरों पर राजकुमार राव ने हर्ट इमोजी के साथ कमेंट किया, 'मिसेज माही'।
कई फैंस ने तस्वीर में कमेंट किया कि इस फिल्म के लिए उनसे इंतजार नहीं हो रहा।
फिल्म 'रूही' में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आ चुकी हैं।
जाह्नवी ने फिल्म में ऐसी लड़की का रोल प्ले किया जिस पर रुहानी साया है और राजकुमार राव फिल्म 'स्त्री' वाले अवतार में ही थे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन जाह्नवी राजकुमार की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News